देश की खबरें | अगले ओलंपिक में मेरा निशाना शीर्ष पायदान पर: कुसाले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के अपने लक्ष्य पर काम कर रहे हैं।

नयी दिल्ली, पांच जून पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के अपने लक्ष्य पर काम कर रहे हैं।

कुसाले पेरिस में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले देश के पहले निशानेबाज बने थे।

साल 2021 और 2022 विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले कुसाले अब तक की सफलता से संतुष्ट नहीं हैं और बड़े पदक चाहते हैं।

उन्होंने  भारतीय निशानेबाजी लीग से जुड़े कार्यक्रम में कहा, ‘‘मेरा बड़ा लक्ष्य अगला ओलंपिक है। इस बीच हालांकि जो भी स्पर्धाएं होंगी वे सभी महत्वपूर्ण हैं। मेरा ध्यान लॉस एंजिल्स पर है और मैं उसी दिशा में काम कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए बड़ा सोचने और सपने देखने की जरूरत है और किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह मैं भी शीर्ष स्थान की तलाश में हूं।’’

कुसाले ने कहा, ‘‘ मौजूदा समय में मेरा ध्यान विश्व कप है। इसके बाद  एशियाई खेलों के चयन ट्रायल पर ध्यान केंद्रित करूंगा।’’

वह आठ से 16 जून तक म्यूनिख में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल के लिए भारतीय दल का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी अगली प्रतियोगिता म्यूनिख विश्व कप है और हम आज रात ही वहां के लिए रवाना हो रहे हैं। उम्मीद है कि मैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\