देश की खबरें | मेरी दादी मेरे पिता एएनआर को लड़कियों की तरह तैयार करती थीं: नागार्जुन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिग्गज अभिनेता नागार्जुन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी दादी हमेशा चाहती थीं कि उनकी एक बेटी हो और जब ऐसा नहीं हुआ तो वह उनके (नागार्जुन) पिता व तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) को लड़कियों की तरह कपड़े पहनाया करती थीं।
पणजी, 22 नवंबर दिग्गज अभिनेता नागार्जुन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी दादी हमेशा चाहती थीं कि उनकी एक बेटी हो और जब ऐसा नहीं हुआ तो वह उनके (नागार्जुन) पिता व तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) को लड़कियों की तरह कपड़े पहनाया करती थीं।
नागार्जुन ने एएनआर के नाम से मशहूर अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वह (बालों की) चोटी में बहुत सुंदर लगते थे। अभिनेता ने कहा कि उन्हें लगता है कि शायद इसी वजह से एएनआर अभिनय के प्रति आकर्षित हुए होंगे।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के दौरान संवाद सत्र में, अभिनेता ने एएनआर के बारे में कई किस्से साझा किए। एएनआर की जन्म शताब्दी सितंबर में मनाई गई थी।
फिल्म समारोह में तेलुगु सिनेमा के दिग्गज कलाकार एएनआर की 1953 में आई फिल्म "देवदासु" का पुनर्स्थापित संस्करण भी प्रदर्शित किया गया है।
नागार्जुन ने कहा, “वह एक बहुत ही साधारण से एक किसान परिवार से संबंध रखते थे। उनका जन्म आंध्र प्रदेश (तत्कालीन मद्रास रेजीडेंसी का हिस्सा) के पास एक गांव में हुआ था, जहां बिजली नहीं होती थी।”
उन्होंने कहा, “मेरी दादी हमेशा चाहती थीं कि उनके घर में बच्ची का जन्म हो। वह (महिलाओं की तरह) चोटियां बांधकर उन्हें (एएनआर को) तैयार करती थीं। वह बहुत सुंदर और प्यारे दिखते थे। हमारे पास अब भी लड़की के रूप में उनकी एक तस्वीर है। वह बिल्कुल मेरी बड़ी बहन सत्या जैसे दिखते थे। मुझे लगता है कि यही वो चीजें रही होंगी, जिन्होंने उन्हें अभिनय के लिए प्रेरित किया होगा।”
एएनआर ने सात दशक के करियर में "विप्र नारायण", "तेनाली कृष्णा", "श्री रामदासु", "लैलामजनू" और "बालाराजू" जैसी विभिन्न फिल्में कीं।
एएनआर का 22 जनवरी 2014 को हैदराबाद में निधन हो गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)