देश की खबरें | मेरे सहयोगी का रंगदारी संबंधी आरोप निराधार, लखनऊ में करुंगा समर्पण : एनसीबी गवाह गोसावी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. क्रूज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में फरार चल रहे एनसीबी के ‘स्वतंत्र गवाह’ किरण गोसावी ने अपने सहयोगी और एक अन्य गवाह प्रभाकर सैल के रंगदारी संबंधी आरोपों को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि वह जल्द ही लखनऊ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।
मुंबई, 25 अक्टूबर क्रूज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में फरार चल रहे एनसीबी के ‘स्वतंत्र गवाह’ किरण गोसावी ने अपने सहयोगी और एक अन्य गवाह प्रभाकर सैल के रंगदारी संबंधी आरोपों को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि वह जल्द ही लखनऊ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।
मुंबई अपतटीय क्षेत्र में एक क्रूज़ पोत से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले में एक अन्य 'स्वतंत्र गवाह' प्रभाकर सैल ने रविवार को एक हलफनामे में दावा किया और बाद में मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनसीबी के एक अधिकारी और मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों ने इस मामले में गिरफ्तार सुपरस्टार शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ रुपये मांगे थे।
सैल ने अपनी जान का खतरा होने का दावा किया था, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी है। सैल ने बताया कि वह गोसावी का अंगरक्षक हुआ करता था।
पुणे में ठगी का आरोप झेल रहे गोसावी ने कई दिनों तक लापता रहने के बाद एक अज्ञात स्थान पर समाचार चैनलों से कहा कि सैल द्वारा लगाए गए रंगदारी के आरोप झूठे और निराधार हैं।
मुंबई तट पर क्रूज पर एनसीबी के छापे के बाद ‘प्राइवेट इंवेस्टीगेटर’ बताए जा रहे गोसावी की आर्यन खान के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने समाचार चैनलों से कहा कि वह जल्दी ही लखनऊ में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।
यह पूछने पर कि मादक पदार्थों से जुड़े जिस मामले में वह गवाह है, वह मुंबई में दर्ज है और पुणे में दर्ज एक मामले में वह धोखाधड़ी के आरोपी हैं, ऐसे में वह लखनऊ में आत्मसमर्पण क्यों करेंगे, गोसावी ने चैनलों से बताया कि देश की आर्थिक राजधानी में उन्हें ‘‘खतरा’’ महसूस हो रहा है और उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है।
क्रूज पोत पर छापे के दौरान गोसावी भी वहां मौजूद थे और आर्यन खान को जब एनसीबी के कार्यालय ले जाया गया तब भी वह वहां मौजूद थे। आर्यन खान के साथ गोसावी की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)