Elon Musk vs Mark Zuckerberg: एलन मस्क-जुकरबर्ग की फाइट कंफर्म, घर बैठे लाइव देख सकेंगे मुकाबला
हिन्दी. प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दोनों अरबपति जून के अंत में एक-दूसरे से पिंजरे में लड़ने पर सहमत हुए थे जुकरबर्ग दरअसल, मिश्रित मार्शल आर्ट्स (युद्ध कला) में प्रशिक्षित हैं फेसबुक संस्थापक ने अपनी प्रथम जिउ जित्सु (जापानी युद्ध कला) प्रतिस्पर्धा इस साल की शुरूआत में पूरा करने के बारे में पोस्ट किया है
Elon Musk vs Mark Zuckerberg: प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दोनों अरबपति जून के अंत में एक-दूसरे से पिंजरे में लड़ने पर सहमत हुए थे जुकरबर्ग दरअसल, मिश्रित मार्शल आर्ट्स (युद्ध कला) में प्रशिक्षित हैं फेसबुक संस्थापक ने अपनी प्रथम जिउ जित्सु (जापानी युद्ध कला) प्रतिस्पर्धा इस साल की शुरूआत में पूरा करने के बारे में पोस्ट किया है. यह भी पढ़े: Theards vs Twitter: ‘थ्रेड्स’ और ट्विटर में तगड़ा कंपटीशन, कौन सी ऐप बेहतर, किसके फीचर्स में है ज्यादा दम?
मस्क ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘जुकरबर्ग बनाम मस्क मुकाबले का एक्स पर सीधा प्रसारण होगा इससे होने वाली पूरी कमाई पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए दी जाएगी मस्क ने इससे पहले रविवार को कहा कि वह भारोत्तोलन कर इस मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं मस्क और जुकरबर्ग ‘रिंग’ में उतरेंगे या नहीं, यह देखा जाना अभी बाकी है लेकिन पिंजरे में होने वाले इस मुकाबले को लेकर बनी सहमति यदि महज एक मजाक है तो भी इसने अपनी ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है.
यह सब तब शुरू हुआ, जब एक्स का स्वामित्व रखने वाले मस्क ने ‘थ्रेड्स’ नाम से ट्विटर का एक नया प्रतिद्वंद्वी उतारने संबंधी मेटा (फेसबुक का स्वामित्व रखने वाली कंपनी) के ट्वीट का जवाब दिया था उन्होंने (मस्क ने) कोई विकल्प नहीं होने के चलते विश्व के--विशेष रूप से जुकरबर्ग के अधीन होते चले जाने पर नाखुशी प्रकट की थी, लेकिन तभी एक एक ट्यूटर उपयोगकर्ता ने मजाक में ही मस्क को जुकरबर्ग के जिउ जित्सु प्रशिक्षण के बारे में चेतावनी दी थी मस्क ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘यदि ऐसा है तो मैं पिंजरे में मुकाबला करने को तैयार हूं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)