Muzaffarnagar: कोविड-19 मरीजों की भीड़ से निपटने की तैयारियों के लिए पांच अस्पतालों में अभ्यास
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर रोगियों की भीड़ से निपटने के सिलसिले में पांच सरकारी अस्पतालों की आपात प्रतिक्रिया तैयारी की जांच के लिए मॉक ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया.
मुजफ्फरनगर, 25 सितंबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर रोगियों की भीड़ से निपटने के सिलसिले में पांच सरकारी अस्पतालों की आपात प्रतिक्रिया तैयारी की जांच के लिए मॉक ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अस्पताल मरीजों की संख्या में वृद्धि को लेकर खुद की तैयारियां दुरुस्त कर रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार ने कहा कि इस अभ्यास का आयोजन पांच सरकारी अस्पतालों में किया गया और डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों ने इसमें हिस्सा लिया. यह भी पढ़ें : स्कूल को मॉल में बदलने पर Himachal Pradesh के मुख्य सचिव को नोटिस
इन अस्पतालों में जिला महिला अस्पताल (40 बिस्तर), फलोदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), भोपा सीएचसी, सिसोली सीएचसी और बुढ़ाना सीएचसी (प्रत्येक अस्पताल में 10 बिस्तर) तैयारियों के संबंध में अभ्यास किया गया.