Muzaffarnagar: कुछ अज्ञात लोगों ने एक बुजुर्ग महिला की उसी के घर में घुसकर हत्या कर दी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने 60 वर्षीय एक महिला की उसी के घर में घुसकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 जून : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने 60 वर्षीय एक महिला की उसी के घर में घुसकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम ने बृहस्पतिवार को बताया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र में कैलाश नगर गांव में बुजुर्ग महिला उर्मिला बुधवार रात अपने घर में खाना बना रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोग उसके घर में घुस आए और धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला के बेटे राजू की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस को शव सौंपने से इनकार कर दिया था. यह भी पढ़ें : UP: निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से बुजुर्ग दंपति की मौत
हालांकि, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने पर वह मान गए और शव को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि उर्मिला अपने तीन बेटों के साथ रहती थीं. उनके पति की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी.