सरसों, सोयाबीन में मांग बढ़ने से सुधार का रुख, कारोबारी धारणा मजबूत

बाजार सूत्रों का कहना है कि किसान लागत से घटे भाव पर सरसों नहीं बेच रहा है।

जमात

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल स्थानीय तेल तिलहन बाजार में बुधवार को सरसों, सोयाबीन और बिनौला जैसे देशी तेलों में मांग आने से कीमतों में सुधार दर्ज किया गया। किसानों द्वारा नई सरसों की लागत से कम भाव पर बिकवाली नहीं करने से बाजार में धारणा मजबूती की रही।

बाजार सूत्रों का कहना है कि किसान लागत से घटे भाव पर सरसों नहीं बेच रहा है।

महाराष्ट्र के लातुर में सोयाबीन खल की मांग बढ़ने से सोयाबीन में मजबूती रही। दूसरी ओर मांग नदारद रहने के बावजूद भाव ऊंचा बोले जाने से कच्चे पाम तेल और पामोलीन तेल कीमतों में भी तेजी देखने को मिली।

बुधवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,340 - 4,365 रुपये।

मूंगफली - 4,825 - 4,850 रुपये।

वनस्पति घी- 965 - 1,170 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,960 - 2,010 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,425 - 1,550 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,475 - 1,595 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,850 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 8,000 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,430 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,050 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,030 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,280 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,100- 4,150 लूज में 3,900--3,950 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\