खेल की खबरें | मुशीर का दोहरा शतक, मुंबई ने बनाये 383 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मुशीर खान के नाबाद 203 रन से मुंबई ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में 383 रन बनाकर स्टंप तक बड़ौदा के 127 रन तक दो विकेट झटक लिये।

मुंबई, 23 फरवरी मुशीर खान के नाबाद 203 रन से मुंबई ने शनिवार को यहां रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में 383 रन बनाकर स्टंप तक बड़ौदा के 127 रन तक दो विकेट झटक लिये।

भार्गव भट्ट ने सात विकेट चटकाये लेकिन मुशीर ने नाबाद दोहरे शतक से मुंबई को पहली पारी में अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

इसके बाद मेहमान टीम को मुंबई ने शुरूआती झटके देकर सलामी बल्लेबाज और भारत के अंडर-19 विश्व कप खिलाड़ी प्रियांशु मोलिया (01) और ज्योत्सिनल सिंह (32) के विकेट हासिल किये। शार्दुल ठाकुर ने मोलिया और शम्स मुलानी ने ज्योत्सिनल का विकेट लिया।

इससे 23वें ओवर तक बड़ौदा का स्कोर दो विकेट पर 65 रन हो गया। पर शाश्वत रावत और कप्तान विष्णु सोलंकी ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

रावत 69 और सोलंकी 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

लेकिन दिन मुशीर के नाम रहा जिन्होंने अपने प्रथम श्रेणी शतक को बड़े स्कोर में तब्दील किया और मुंबई को पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने की नींव रखी।

मुशीर ने 357 गेंद में 18 चौके की मदद से नाबाद 203 रन बनाये। उनका योगदान घरेलू टीम के लिए अहम रहा जिससे टीम एक समय 99 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 400 रन के करीब पहुंचने में सफल रही।

इस 18 वर्षीय दायें हाथ के बल्लेबाज ने विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोर (57 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी निभायी। तमोर ने भी दबाव का अच्छी तरह सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा जिसके लिए उन्होंने 248 गेंद खेलीं और केवल तीन चौके जमाये।

इससे मुंबई पांच विकेट पर 142 रन के स्कोर से 323 रन तक पहुंचने में सफल रही। भट्ट ने पहले दिन में तीन और विकेट जोड़कर 42.4 ओवर में 112 रन देकर सात विकेट झटके।

निनाद राथवा ने भी 86 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Swami Vivekananda Jayanti 2026: स्वामी विवेकानंद जयंती! युवाओं के लिए प्रेरणा और संकल्प का महापर्व, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\