राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने संसद पहुंचीं मुर्मू
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए संसद पहुंचीं. इस दौरान सत्तारूढ़ भाजपा तथा राजग के कई नेता उनके आवेदन का समर्थन करने के लिए संसद में मौजूद हैं.
नयी दिल्ली, 24 जून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए संसद पहुंचीं. इस दौरान सत्तारूढ़ भाजपा तथा राजग के कई नेता उनके आवेदन का समर्थन करने के लिए संसद में मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक माने जा रहे हैं. मुर्मू की उम्मीदवारी के लिए भाजपा ने नामांकन पत्रों के चार सेट तैयार किए हैं. प्रधानमंत्री के अलावा, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे.
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ और गुजरात के भूपेंद्र पटेल सहित भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी की लगभग सभी महिला तथा आदिवासी सांसद और विधायक भी हस्ताक्षर करेंगे. राजग नेताओं के अलावा, वाईएसआर कांग्रेस के विजयसाई रेड्डी और बीजू जनता दल के नेता सस्मित पात्रा भी मूर्मू के नामांकन का समर्थन करने के लिए संसद में मौजूद हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: कोविड के नए मामले 1,000 के पार होते ही तमिलनाडु स्वास्थ्य अधिकारी हुए अलर्ट
अन्नाद्रमुक नेता ओ. पनीरसेल्वम और जद (यू) के राजीव रंजन सिंह पहले ही संसद पहुंच चुके हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले मुर्मू महात्मा गांधी, बी.आर. आंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी. राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए प्रत्येक सेट में निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक होने चाहिए. चुनाव जीतने पर मुर्मू देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी.