देश की खबरें | तलाकशुदा महिला से कथित अवैध संबंध होने पर युवक की हत्या

जयपुर, आठ अक्टूबर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक तलाकशुदा महिला के साथ कथित अवैध संबंध के चलते एक युवक की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

इस सबंध में आरोपी द्वारा व्यक्ति पर लाठियों से हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीलीबंगा के प्रेमपुरा निवासी 30 वर्षीय जगदीश का एक महिला के साथ कथित अवैध संबंध था। महिला का विवाह मुकेश के साथ हुआ था और बाद में दंपत्ति अलग-अलग हो गये थे।

मुकेश बृहस्पतिवार को जब अपने बच्चों से मिलने के लिये महिला के पास गया तो वहां उसने जगदीश को पाया। जगदीश भी तलाकशुदा था। उसे वहां देख मुकेश को गुस्सा आ गया और उसने अपने दोस्तों को बुला लिया।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने जगदीश को एक खेत में ले जाकर उस पर लाठियों से हमला कर दिया और घटना का एक वीडियो बनाया।

उन्होंने बताया कि जगदीश की बुरी तरह से पिटाई के बाद उन्होंने उसे मोटरसाइकिल पर सूरतगढ से पीलीबंगा तक छोडा।

उन्होंने बताया कि घर में युवक की मौत हो गई।

पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद दो आरोपियों में शामिल मुकेश को बृहस्पतिवार देर रात सूरतगढ़ से हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)