देश की खबरें | युवक की हत्या कर शव को गड़ाया, तीन गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस पार्षद के भतीजे की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रायपुर, 29 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस पार्षद के भतीजे की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने कथित रूप से पार्षद के भतीजे की 25 सितंबर को हत्या कर शव को जमीन में गड़ा दिया था।
उन्होंने बताया कि बीरगांव नगर निगम के कांग्रेस पार्टी के पार्षद इकराम अहमद के भतीजे वहाजुद्दीन उर्फ बाबू (23) की हत्या के आरोप में पुलिस ने बीरगांव इलाके के ही निवासी करीम खान (53), फिरोज खान (22) और विश्वनाथ उर्फ विशु (21) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने शहर के खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के इलाके में वहाजुद्दीन की हत्या कर शव को गड़ा दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को शव को बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि बाबू का करीम की पुत्री के साथ प्रेम संबंध था। उन्होंने बताया कि इससे नाराज करीम ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बाबू की हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 25 सितंबर को बाबू के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने उरला थाने में मामला दर्ज कराया था, तब से बाबू की खोज की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने करीम खान, फिरोज खान और विश्वनाथ को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ने तीनों ने बाबू की हत्या कर शव को गड़ाने की जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को बाबू के क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)