ठाणे, 29 फरवरी उत्तर प्रदेश में हत्या के एक मामले में साल 2022 में हिरासत के दौरान फरार हुए एक आरोपी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पनवेल टाउन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने बताया कि अयोध्या के इनायतनगर के रहने वाला प्रवीण उर्फ प्रदीप आमाजोर पाल को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रामकोला पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तारी के बाद कुशीनगर की एक अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
अधिकारी ने कहा कि एक नवंबर 2022 को जब उसे इलाज के लिए देवरिया के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान वह पुलिस हिरासत से भाग गया था और तब से उसका कोई पता नहीं था।
पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के वाराणसी की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को यह जानकारी मिली की नवी मुंबई के पनवेल में आरोपी को देखा गया है और फिर उन्होंने यहां अपने समकक्षों से मदद ली।
उत्तर प्रदेश की एक पुलिस टीम भी उसे ढूंढने के लिए यहां पहुंची थी।
ठाकरे ने बताया कि पनवेल पुलिस और वाराणसी एसटीएफ ने मंगलवार को आरोपी को पनवेल रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि एसटीएफ की टीम उसे उत्तर प्रदेश ले गई।
प्रीति शोभना
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)