मुंबई: खुद को पुलिसकर्मी बता कर की 30 हजार रुपये की ठगी, तीन लोग गिरफ्तार
मुंबई के पूर्वी उपनगर मुलुंड में तीन लोगों को खुद को कथित तौर पर पुलिसकर्मी बता एक सब्जी वाले से 30,000 रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवघर पुलिस ने संतोष कटकर, अशोक पेडनेकर और सुनील पाटिल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादंवि की धारा 170 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
मुंबई, 7 अगस्त: मुंबई के पूर्वी उपनगर मुलुंड में तीन लोगों को खुद को कथित तौर पर पुलिसकर्मी बता एक सब्जी वाले से 30,000 रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवघर पुलिस ने संतोष कटकर (45), अशोक पेडनेकर (52) और सुनील पाटिल (55) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादंवि की धारा 170 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
अधिकारी ने बताया कि तीनों ने पिछले सप्ताह खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए सब्जी विक्रेता राम प्रताव यादव पर मादक पदार्थों का तस्कर होने का आरोप लगाया और उसके सामान की तलाशी ली. आरोप है कि तीनों आरोपी उसका बैग लेकर फरार हो गए, जिसमें 30,000 रुपये थे.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बृहस्पतिवार को उन्हें अदालत में भी पेश किया गया.
Tags
संबंधित खबरें
Kalyan Satta Matka Mumbai Results: सट्टा खेल में मटका जोड़ी क्या है? जानें इसके बारे में
Shillong Morning Teer Results Today, December 17 2024: शिलांग, खानापारा और जुवाई तीर लॉटरी का लेटेस्ट रिजल्ट जारी, देखें 17 दिसंबर का विजेता नंबर और परिणाम चार्ट
Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहनों को इस महीने से ही मिलेंगे 2100 रुपये! जानें 6वीं किस्त जारी होने की डेट
VIDEO: ग्राइंडर मशीन में फंसने से 19 वर्षीय युवक की मौत, चाइनीज फूड स्टॉल पर काम कर रहा था सूरज; मुंबई के वर्ली की घटना
\