मुंबई: खुद को पुलिसकर्मी बता कर की 30 हजार रुपये की ठगी, तीन लोग गिरफ्तार
मुंबई के पूर्वी उपनगर मुलुंड में तीन लोगों को खुद को कथित तौर पर पुलिसकर्मी बता एक सब्जी वाले से 30,000 रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवघर पुलिस ने संतोष कटकर, अशोक पेडनेकर और सुनील पाटिल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादंवि की धारा 170 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
मुंबई, 7 अगस्त: मुंबई के पूर्वी उपनगर मुलुंड में तीन लोगों को खुद को कथित तौर पर पुलिसकर्मी बता एक सब्जी वाले से 30,000 रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवघर पुलिस ने संतोष कटकर (45), अशोक पेडनेकर (52) और सुनील पाटिल (55) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादंवि की धारा 170 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
अधिकारी ने बताया कि तीनों ने पिछले सप्ताह खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए सब्जी विक्रेता राम प्रताव यादव पर मादक पदार्थों का तस्कर होने का आरोप लगाया और उसके सामान की तलाशी ली. आरोप है कि तीनों आरोपी उसका बैग लेकर फरार हो गए, जिसमें 30,000 रुपये थे.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बृहस्पतिवार को उन्हें अदालत में भी पेश किया गया.
Tags
संबंधित खबरें
Bhuj Bi-Weekly Special Train: मुंबई-गुजरात यात्रियों के लिए राहत, वेस्टर्न रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-भुज द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जनवरी अंत तक बढ़ाई
Pune Civic Body Elections 2026: केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल का दावा, पुणे में BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत, करीब 125 सीटों पर मिलेगी जीत; VIDEO
BMC Elections 2026: एक्सिस माई इंडिया Exit Poll में ठाकरे ब्रदर्स को बड़ा झटका, BJP-शिंदे गुट को 131-151 सीटों की संभावना, UBT-MNS को 58–68 सीटें मिलने का अनुमान
BMC Election Exit Poll Results 2026: बीएमसी एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े, मुंबई में 'महायुति' का दबदबा, उद्धव ठाकरे के हाथ से फिसल सकती है सत्ता!
\