Drugs Case: बॉलीवुड ड्रग्स मामले की कवरेज को लेकर पत्रकारों के बीच धक्का-मुक्की, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
नशीले पदार्थों के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जिस गेस्ट हाउस में बॉलीवुड की शख्सियतों से पूछताछ कर रही है, उसके बाहर घटना के कवरेज को लेकर पत्रकारों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पत्रकारों और मुंबई के कुछ संवाददाताओं के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया.
मुंबई: नशीले पदार्थों (Drugs Case) के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (NCB) जिस गेस्ट हाउस में बॉलीवुड की शख्सियतों (Bollywood celebs) से पूछताछ कर रही है, उसके बाहर घटना के कवरेज को लेकर पत्रकारों (Journalists) के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पत्रकारों और मुंबई के कुछ संवाददाताओं के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया. राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पत्रकारों ने स्थानीय मीडिया को ‘‘चाय बिस्कुट वाले पत्रकार’’ बता दिया. इस राष्ट्रीय न्यूज चैनल के मुख्य एंकर को नाटकीय तरीके से बोलने के अंदाज के लिए भी जाना जाता है.
दक्षिण मुंबई में कोलाबा गेस्ट हाउस के बाहर सुबह 10 बजे हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसी गेस्ट हाउस में एनसीबी की टीम रूकी हुई है और मादक द्रव्य मामले में फिल्म जगत की शख्सियतों तथा अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. अपना बयान दर्ज कराने के लिए बॉलीवुड से जुड़ी किसी भी शख्सियत के पहुंचने पर, खासकर टीवी चैनलों के पत्रकार ‘बाइट’ के लिए गेस्ट हाउस के बाहर जुट जाते हैं और बृहस्पतिवार की सुबह भी ऐसा ही हुआ.
एनसीबी जांच को कवर करने के लिए दिल्ली के एक पत्रकार मुंबई आए हुए हैं। यह धक्कामुक्की उस वक्त हुई जब पत्रकार दूसरे राष्ट्रीय चैनल के ‘‘कैमरे के फ्रेम’’ में आ गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें वहां से हटने को कहा गया तो उन्होंने मुंबई के पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए उन्हें ‘‘अवसाद वाले पत्रकार’’ और ‘‘चाय बिस्कुट खाने वाले गरीब पत्रकार’’ कह दिया.
एक चश्मदीद ने बताया कि इसके बाद बहस बढ़ गयी और धक्का-मुक्की होने लगी. मुंबई के कुछ पत्रकारों ने दिल्ली के पत्रकार को थप्पड़ मार दिया. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया और आपस में लड़ रहे मीडियाकर्मियों को वहां से हटाया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)