Twitter: ट्विटर पर आत्महत्या की बात करने वाले कर्ज में डूबे व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने खोज निकाला

सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर आत्महत्या करने की अपनी सोच को जाहिर करने वाले 24 वर्षीय व्यक्ति को मुंबई पुलिस की टीम ने खोज निकाला और काउंसलिंग के लिए उससे संपर्क किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ट्विटर ( (Photo: PixabayI)

मुंबई, 18 फरवरी : सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर आत्महत्या करने की अपनी सोच को जाहिर करने वाले 24 वर्षीय व्यक्ति को मुंबई पुलिस की टीम ने खोज निकाला और काउंसलिंग के लिए उससे संपर्क किया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि युवक मुंबई के चेंबूर स्थित चूनाभट्टी का निवासी है. वह रेलगाड़ियों में मूंगफली और गुड़ या चीनी से बनी मिठाई 'चिक्की' बेचा करता था. लेकिन उसे व्यापार में घाटा हुआ था और वह कर्ज में डूब गया.

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को शुक्रवार शाम ट्विटर पोस्ट से मामले का पता चला. ट्वीट में उसने लिखा कि उसे अपने व्यावसायिक उपक्रमों में कई बार घाटा हुआ है और वह अपनी जान लेने की योजना बना रहा है. यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग के फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व मंत्रियों ने अपनाया नया नाम-चिन्ह

ट्वीट के बाद अपराध शाखा ने मुंबई पुलिस की साइबर टीम को सतर्क किया. जिसके बाद युवक की जानकारी इकट्ठा कर उससे संपर्क किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया, "आज सुबह पांच बजे के करीब पुलिस की टीम ने उसे कर्जत से पकड़ा और काउंसलिंग के लिए उसे साइबर विभाग में ले आए. उस पर करीब तीन लाख रुपये का कर्ज है."

Share Now

\