खेल की खबरें | हार्दिक की आक्रामक पारी से मुंबई इंडियंस के पांच विकेट पर 195 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. हार्दिक पंड्या के 21 गेंद में नाबाद 60 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पांच विकेट पर 195 रन बनाये ।

अबुधाबी, 25 अक्टूबर हार्दिक पंड्या के 21 गेंद में नाबाद 60 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पांच विकेट पर 195 रन बनाये ।

बीच के ओवरों में मुंबई ने विकेट गंवाये लेकिन बाद में हार्दिक ने इस सत्र में पहली बार बेहद आक्रामक पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर दिया । उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और सात छक्के जड़े । सौरभ तिवारी ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 25 गेंद में 34 रन बनाये । आखिरी चार ओवरों में गत चैम्पियन टीम ने 74 रन बनाये ।

यह भी पढ़े | RR vs MI 45th IPL Match 2020: हार्दिक पांड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी, मुंबई ने राजस्थान को दिया 196 रन का लक्ष्य.

तिवारी और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिये 64 रन जोड़े । तिवारी ने आर्चर के डाले 17वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि हार्दिक ने अगले ओवर में अंकित राजपूत को चार छक्के जड़े । इस ओवर में 27 रन बने ।

आखिरी ओवर में हार्दिक ने कार्तिक त्यागी को तीन छक्के और दो चौके लगाये ।

यह भी पढ़े | IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल इतिहास में किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का शर्मनाक रिकॉर्ड.

इससे पहले मुंबई ने क्विंटन डिकॉक (6) का विकेट जल्दी गंवा दिया । इसके बाद ईशान किशन (36 गेंद में 37 रन) और सूर्यकुमार यादव (26 गेंद में 40 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 83 रन जोड़े ।

किशन और सूर्य ने तेज गेंदबाज राजपूत को एक एक छक्का लगाया । सूर्य ने श्रेयस गोपाल के फेंके नौवे ओवर में दो चौके जड़े ।

राजस्थान ने हालांकि किशन, सूर्य और कीरोन पोलार्ड (6) को जल्दी आउट करके वापसी की कोशिश की । मुंबई का स्कोर इस समय चार विकेट पर 101 रन था ।

किशन ने त्यागी की गेंद पर थर्डमैन में आर्चर को कैच थमाया । सूर्य और पोलार्ड को गोपाल ने पवेलियन भेजा । सूर्य ने बेन स्टोक्स को आसान कैच थमाया जबकि पोलार्ड गुगली पर बोल्ड हो गए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\