IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल इतिहास में किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

IPL : देश की मशहूर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में खिलाड़ियों द्वारा जमकर छक्के-चौकों की बरसात की जाती है. क्रिकेटरों द्वारा मैदान में आतिशी बल्लेबाजी को देख क्रिकेट फैंस भी काफी खुश होते हैं. लेकिन मैच के दौरान कभी-कभी टीम की स्थिति नाजुक होने की वजह से बल्लेबाजों को आक्रामक शैली के बजाय रक्षात्मक शैली अपनानी पड़ती है. इस दौरान बल्लेबाजों को काफी डॉट गेंदों का भी सामना करना पड़ता है. आईपीएल में कई बल्लेबाजों ने ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाजी करते हुए जुझारी अर्धशतकीय पारी खेली है. ऐसे में बात करें आईपीएल इतिहास में ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक लगाया है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

जीन पॉल डुमनी (Jean-Paul Duminy):

दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने जेपी डुमिनी (JP Duminy) ने आईपीएल में 83 मैच खेलते हुए 77 इनिंग्स में 124.0 की स्ट्राइक रेट से 2029 रन बनाए हैं. आईपीएल में डुमिनी के नाम 14 अर्धशतक दर्ज है. बता दें कि साल 2009 में डुमिनी ने मुंबई की टीम की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 55 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक है. डुमिनी के इस जुझारू पारी के बावजूद मुंबई की टीम पंजाब के खिलाफ तीन रन से यह मुकाबला हार गई. इस मैच में उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन की जुझारू पारी खेली थी.

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel):

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर खिलाड़ी पार्थिव पटेल के नाम आईपीएल इतिहास में जेपी डुमिनी के बाद सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने साल 2010 में 53 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया था. पार्थिव पटेल ने चेन्नई के लिए खेलते हुए इस मुकाबले में कुल 57 रन की पारी खेली थी.

ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa):

इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम और राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का नाम आता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में क्रमशः 52-52 गेंद में अर्धशतक लगाए हैं.

इन खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden), अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस (Jacques Kallis), पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विजय शंकर (Vijay Shankar) ने आईपीएल में 51 गेंद में अर्धशतक लगाए हैं.