देश की खबरें | मुंबई: अभिनेत्री क्रिसन परेरा के मामले से संबंधित आरोप पत्र में किया जाएगा डीजे रोड्रिग्स का उल्लेख

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई पुलिस अभिनेत्री क्रिसन परेरा को कथित तौर पर फंसाए जाने के मामले में जल्द आरोप पत्र दायर करेगी, जिसमें डीजे क्लेटन रोड्रिग्स का भी उल्लेख होगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, 20 जून मुंबई पुलिस अभिनेत्री क्रिसन परेरा को कथित तौर पर फंसाए जाने के मामले में जल्द आरोप पत्र दायर करेगी, जिसमें डीजे क्लेटन रोड्रिग्स का भी उल्लेख होगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रोड्रिग्स को भी कथित तौर पर आरोपी एंथनी पॉल ने निशाना बनाया था।

परेरा (27) को आरोपी ने एक स्मृति चिन्ह दिया था, जिसमें छोटी मात्रा में मादक पदार्थ छिपाकर रखा हुआ था। मादक पदार्थ रखने के आरोप में परेरा को शारजाह जेल में करीब एक महीना बिताना पड़ा था।

डीजे (डिस्को जॉकी) रोड्रिग्स (37) को शारजाह में गिरफ्तार किया गया था और वहां की अदालत ने उन्हें पिछले महीने 25 साल की जेल की सजा सुनाई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जांच के दौरान जांच दल ने पाया कि आरोपियों ने मादक पदार्थ मामलों में क्रिसन और रोड्रिग्स को फंसाया था। इस तथ्य को हम अदालत के सामने आरोप पत्र में रखने जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि जांच के निष्कर्षों से रोड्रिग्स को मदद मिल सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\