देश की खबरें | मुंबई: तटरक्षक बल अधिकारी को दिल का दौरा पड़ा, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अस्पताल पहुंचाया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तटरक्षक बल के एक अधिकारी को दिल का दौरा पड़ने के बाद उसकी जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने मुंबई के व्यस्त पुल पर वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रोक दी और अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, 15 मई तटरक्षक बल के एक अधिकारी को दिल का दौरा पड़ने के बाद उसकी जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने मुंबई के व्यस्त पुल पर वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रोक दी और अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तटरक्षक बल के अधिकारी प्रशांत रॉय सोमवार को अपने तीन सहयोगियों के साथ यात्रा कर रहे थे और इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से वह गिर गए थे, हालांकि समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई।

उन्होंने बताया कि उनकी कार सांताक्रूज पश्चिम इलाके में वकोला पुल पर थी।

ट्रैफिक पुलिस ने पहले अधिकारी की पहचान नौसेना से संबंधित के रूप में की थी, लेकिन बाद में यह स्पष्ट किया गया कि वह तटरक्षक बल से जुड़े हैं।

अधिकारी ने बताया कि रॉय के सहकर्मियों ने वकोला यातायात प्रभाग के ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल श्रीकांत नवले को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया। अपने दोपहिया वाहन पर सवार नवले ने मार्ग से अन्य गाड़ियों को हटवाते हुए लगभग पांच मिनट के अंदर तटरक्षक बल के अधिकारी को पास के नगर निकाय द्वारा संचालित वी.एन.देसाई अस्पताल ले गए।

उन्होंने कहा कि नवले ने बताया कि अधिकारी अपनी कार से पवई से वर्ली की ओर जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े।

नवले ने बताया, ''उस दिन मार्ग पर अति विशिष्ट लोगों की आवाजाही थी, इसलिए वहां से गाड़ियों को हटाना एक चुनौतीपूर्ण काम था।''

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुछ ही मिनट के अंदर अस्पताल ले जाया गया, जिससे उनकी जान बच गई।

प्रीति प्रशांत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\