Mumbai: महिला ने 'Ullu' कंपनी के CEO विभु अग्रवाल के खिलाफ दर्ज करवाया यौन उत्पीड़न का केस
विभु अग्रवाल (Photo Credits Instagram)

मुंबई: पुलिस ने मुंबई में एक फिल्म निर्माण कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के खिलाफ 28 वर्षीय महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. अधिकारी ने बताया कि उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल (Vibhu Agarwal)  के अलावा पुलिस ने इस साल जून में हुई घटना के संबंध में कंपनी की भारत में प्रमुख के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जो एक महिला हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वर्सोवा की रहने वाली पीड़िता ने दो दिन पहले अंधेरी पश्चिम के अंबोली पुलिस थाने में संपर्क किया था और अग्रवाल एवं कंपनी की देश में प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि आरोपी ने 18 जून को अंधेरी पश्चिम में लोटस बिजनेस पार्क स्थित कंपनी के कार्यालय के स्टोररूम में उसका यौन उत्पीड़न किया. यह भी पढ़े: सजा या मजा? ULLU की ये XXX ‘पलंग तोड़’ सीरीज देख छुट जाएंगे पसीने, देखें Hot Video

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार, आरोपी ने महिला से अपने कपड़े उतारने को कहा और धमकी दी कि अगर उसने उनके निर्देशों का पालन नहीं किया तो वह उसके परिवार के सदस्यों को बदनाम कर देगा.

अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (बी) 506, 34, के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)