देश की खबरें | मुंबई: रोड रेज मामले में सीआईएसएफ के 15 कर्मियों पर मामला दर्ज, बल ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नवी मुंबई में ‘रोड रेज’ की एक घटना में एक चिकित्सक, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 10 से 15 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुंबई, दो दिसंबर महाराष्ट्र के नवी मुंबई में ‘रोड रेज’ की एक घटना में एक चिकित्सक, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में पुलिस ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 10 से 15 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय बल ने कहा कि उसने कार चालक और उसके भाई के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई है क्योंकि उसने सीआईएसएफ के बस चालक के साथ ‘‘गाली-गलौज’’ की थी और उसपर हमला करने की भी कोशिश’’ की थी।
केंद्रीय बल ने इस घटना की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ (सीओआई) के भी आदेश दिए हैं।
‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ उन लोगों का समूह है जिन्हें आधिकारिक तौर पर किसी गंभीर दुर्घटना या मामले की जांच करने के लिए नियुक्त किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ के आरोपी कर्मियों को 29 नवंबर की रात 10:15 बजे हुई घटना के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
सीआईएसएफ के कर्मियों को कुछ बसों से मुंबई हवाई अड्डे से नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में उनके आवासों तक ले जाया जा रहा था।
एक अधिकारी ने बताया कि खारघर में सेक्टर 36 की ओर जाते समय उत्सव चौक और सेंट्रल पार्क के बीच एक तेज रफ्तार बस खतरनाक तरीके से एक कार के करीब आ गई।
उन्होंने बताया कि कार मालिक पेशे से चिकित्सक और एक राजनीतिक पार्टी का स्थानीय पदाधिकारी भी है। उसने बस का पीछा किया और चालक से वाहन रोकने को कहा।
कार मालिक ने बस चालक के लापरवाही से वाहन चलाने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद बहस शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि तभी सीआईएसएफ के पांच से छह कर्मी बस से बाहर निकले और चिकित्सक से भिड़ गए तथा कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के कुछ कर्मियों ने कथित तौर पर चिकित्सक के भाई और दोस्त को भी मारा तथा उनकी कार का शीशा तोड़ दिया।
बाद में चिकित्सक ने खारघर पुलिस थाने में सीआईएसएफ कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सीआईएसएफ ने एक बयान में कहा कि इस ‘‘घटना की गहनता से जांच करने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘सीआईएसएफ अपने कर्मियों और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।’’
अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने दावा किया कि हमला करने वाले सीआईएसएफ के कुछ जवान शराब के नशे में थे, लेकिन घटना के बाद वे भाग गए।
उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत दंगा और हमले के लिए सीआईएसएफ के 10 से 15 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)