देश की खबरें | मुंबई : फर्जी योजनाओं के जरिए लोगों से 684 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला कारोबारी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फर्जी योजनाओं के जरिए निवेशकों से कथित रूप से 684 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में नेपाल के रहने वाले 55 वर्षीय एक कारोबारी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मुंबई, 24 अगस्त फर्जी योजनाओं के जरिए निवेशकों से कथित रूप से 684 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में नेपाल के रहने वाले 55 वर्षीय एक कारोबारी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
फेनोमेनल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन नंदलाल केसर सिंह को रविवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की इकाई सात ने दक्षिणी मुंबई के एक पांच सितारा होटल से हिरासत में लिया। उसके बाद उसे लातूर पुलिस की आर्थिक अपराधों की शाखा को सौंप दिया गया।
लातूर पुलिस ने नंदलाल के खिलाफ 2018 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471, 409 और 34 के अलावा महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हित संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया था।
नंदलाल 2018 से ही फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए कई देशों में अपना ठिकाना बदल रहा था। वह पिछले दो वर्षों में अमेरिका और ब्रिटेन में भी रहा था। इसके अलावा वह पश्चिमी नेपाल में अपने मूल निवास धनगढ़ी में भी रहा था। इसके बाद वह नोएडा चला गया और मुंबई और दिल्ली के होटलों में अपनी पत्नी सहित विभिन्न नामों से कमरे बुक कर रह रहा था।
अपराध शाखा के अधिकारी के मुताबिक नंदलाल पर लोगों को आकर्षक रिटर्न का वादा करके अपनी फर्मों, फेनोमेनल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, फेनोमेनल प्लांटेशन लिमिटेड, फेनोमेनल हेल्थकेयर सर्विसेज आदि में निवेश करने का लालच देने और फिर समझौतों से मुकरने और लोगों के 684 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)