देश की खबरें | अमरनाथ यात्रा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है: कश्मीर पुलिस प्रमुख
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कश्मीर पुलिस प्रमुख वी. के. बिरदी ने बुधवार को कहा कि आगामी वार्षिक अमरनाथ यात्रा सुरक्षित और निर्बाध रूप से संपन्न हो, इसके लिए यहां बहुस्तरीय और गहन सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
श्रीनगर, 25 जून कश्मीर पुलिस प्रमुख वी. के. बिरदी ने बुधवार को कहा कि आगामी वार्षिक अमरनाथ यात्रा सुरक्षित और निर्बाध रूप से संपन्न हो, इसके लिए यहां बहुस्तरीय और गहन सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) ने अनंतनाग में पत्रकारों को बताया, ‘‘अगले सप्ताह से इस साल की श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने यात्रा के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध कर लिए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए बहुस्तरीय और गहन सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।’’
बिरदी ने पहलगाम क्षेत्र में नुनवान आधार शिविर का दौरा किया और तीन जुलाई से शुरू होने वाली तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
आईजीपी ने कहा कि 38 दिवसीय तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को जोनल सहित विभिन्न स्तरों पर बांटा गया है और यात्रा से पहले बुधवार को हर स्तर पर सुरक्षा अभ्यास (ड्रिल) आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘पूर्वाभ्यास का उद्देश्य किसी भी खतरे की आशंका के समय हमारी सतर्कता तथा हमारी कार्रवाई और प्रतिक्रिया की तैयारी को निखारना है। इस तरह के अभ्यास शिविरों, सड़कों या यात्रा मार्गों के अंदरूनी हिस्सों जैसे हर स्थान पर आयोजित किए गए ताकि सभी सुरक्षा बल सतर्क रहें और उन्हें पता हो कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए उन्हें क्या विशिष्ट कार्य करने हैं।’’
यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर बिरदी ने कहा कि स्थानीय लोगों की सहायता के बगैर इस यात्रा का आयोजन किया जाना संभव नहीं है।
आईजीपी ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों की मदद और समर्थन से ही यह यात्रा सफल होती है। इस बार भी यात्रियों का स्वागत करने और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करने के लिए स्थानीय लोग उत्साहित हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)