मैसुरु, 30 मार्च भारत के शशिकुमार मुकुंद ने गुरुवार को यहां हमवतन टेनिस खिलाड़ी फैसल कमर को 6-1 6-2 से हराकर आईटीएफ मैसूर ओपन 2023 के एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यह शशिकुमार का दिन का दूसरा मैच था क्योंकि चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय को इससे पहले सर्बिया के बोरिस बुटुलिजा के खिलाफ बुधवार शाम के अंतिम 32 दौर के मैच को पूरा किया।
बुधवार शाम को जब शशिकुमार पहले सेट में 2-1 से आगे चल रहे थे तब बारिश ने मैच को बाधित कर दिया था और उन्होंने गुरुवार को इस मुकाबले को 6-3 3-6 6-3 से अपने नाम किया।
गैर वरीयता प्राप्त भारतीय करण सिंह ने सातवीं वरीयता प्राप्त हमवतन सिद्धार्थ रावत को 7-6 (3) 3-6 6-4 से जबकि स्थानीय खिलाड़ी एसडी प्रज्वल देव ने हमवतन विष्णु वर्धन को 6-4 7-6 (6) से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त बी रित्विक चौधरी और निकी पूनाचा की भारतीय जोड़ी ने ने नितिन कुमार सिन्हा और फ्लोरेंट बैक्स की भारतीय-फ्रांसीसी जोड़ी को 6-3 7-6 (3) से पछाड़ कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
इससे पहले परीक्षित सोमानी और मनीष सुरेशकुमार की चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने डाली ब्लांच और निकोलस बायबेल की अमेरिकी जोड़ी को 6-3 6-7 (5) 12-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)