Mucormycosis: महाराष्ट्र में Black Fungus के करीब 3,200 मामले आए सामने, राज्य सरकार ने दी उच्च न्यायालय को जानकारी
महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि राज्य में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस के करीब 3200 मामले आए हैं जिसे ब्लैक फंगस के नाम से भी जाना जाता है. यह कोविड-19 के मरीजों में गंभीर संक्रमण के रूप में उभरा है.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra) ने बृहस्पतिवार को मुंबई उच्च न्यायालय (High Court) को बताया कि राज्य में अब तक म्यूकोरमाइकोसिस (Mucormycosis) के करीब 3200 मामले आए हैं जिसे ब्लैक फंगस (Black Fungus) के नाम से भी जाना जाता है. यह कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों में गंभीर संक्रमण के रूप में उभरा है. राज्य सरकार का पक्ष रखते हुए एडवोकेट जनरल आशुतोष कुम्भकोणी ने बताया कि महाराष्ट्र को रोजाना इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल इंजेक्शन की 14 हजार खुराक की जरूरत है जबकि इस समय रोजाना चार से पांच हजार इंजेक्शन ही मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि म्यूकोरमाइकोसिस के इलाज में इस्तेमाल दवा और इंजेक्शन के ‘बहुत कम’ निर्माता हैं और इसलिए पूरे देश में इनकी कमी है.
कुम्भकोणी ने अदालत को बताया, ‘‘अब तक राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस के 3,200 मामले आए हैं. म्यूकोरमाइकोसिस को अधिसूचित बीमारी घोषित किया गया है, इसलिए अस्पतालों को इसके मरीजों की जानकारी सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों को देनी होती है। ऐसे में राज्य स्तर पर हमारे पास मरीजों का पूर्ण आंकड़ा है.’’
न्यायमूर्ति अमजद सयैद और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की पीठ को राज्य सरकार ने बताया कि 26 मई तक मुंबई में म्यूकोरमाइकोसिस के 355 मामले आए थे. पीठ कोविड-19 महामारी से जुड़े मामलों के बेहतर प्रबंधन के लिए दायर विभिन्न जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी. कुम्भकोणी और बृह्नममुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के वकील अनिल सखरे ने अदालत को सूचित किया कि वे ऐसे मामलों को दर्ज कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Mucormycosis Myths and Facts: क्या प्याज, फ्रिज या कच्चे फलों में पाया जाता है Black Fungus, जानें ऐसे ही सवालों के जवाब
राज्य सरकार ने बताया कि उसने ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है जिसपर म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों और इसके इलाज के लिए उपलब्ध दवाओं की जानकारी दी जा रही. कुम्भकोणी ने बताया कि राज्य ने हफ्फकिन फार्मा के साथ दवा निर्माण के लिए करार किया है ताकि महाराष्ट्र की जरूरत को पूरा किया जा सके.
उन्होंने अदालत को बताया,‘‘ महाराष्ट्र ने म्यूकोरमाइकोसिस रोधी इंजेक्शन का निर्माण शुरू कर दिया है. उत्पादन होने में 20 दिन का समय लगता हैं. हमने इसके लिए बुधवार को कच्चे माल की खरीद पूरी कर ली है. छह जून तक राज्य में मांग और आपूर्ति की बेहतर स्थिति होगी.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)