जरुरी जानकारी | एमएसएमई ने बनाया अबतक के सबसे बड़े ऑनलाइन व्यापार पाठ्यक्रम का विश्व रिकार्ड
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के करीब 4 लाख उद्यमी कोविड-19 के बाद कारोबार को फिर से खड़ा करने को लेकर एक प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए। इसके साथ इन उद्यमियों ने अबतक के इस सबसे बड़े ऑनलाइन व्यापार पाठ्यक्रम का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया। इस पाठ्यक्रम को 98 लाख मिनट से अधिक देखा गया।
नयी दिल्ली, 27 मई सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के करीब 4 लाख उद्यमी कोविड-19 के बाद कारोबार को फिर से खड़ा करने को लेकर एक प्रशिक्षण सत्र में शामिल हुए। इसके साथ इन उद्यमियों ने अबतक के इस सबसे बड़े ऑनलाइन व्यापार पाठ्यक्रम का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया। इस पाठ्यक्रम को 98 लाख मिनट से अधिक देखा गया।
‘बड़ा बिजनेस एप’ पर 24 अप्रैल को ‘ऑनलाइन’ पाठ्यक्रम चलाया गया। इसके लिये कुल 7.49 लाख लोग लॉग इन हुए और कुल चार घंटे के सत्र को 3.78 लाख लोगों ने देखा। इसे 98,54,293 मिनट से अधिक देखा गया। सत्र में अन्य देशों के उद्यमी भी शामिल हुए।
यह भी पढ़े | IRCTC New Rules: लॉकडाउन में बदला रेलवे का रिजर्वेशन और कंसेशन नियम, जान लेंगे तो होगा फायदा.
बड़ा बिजनेस लघु एवं मझोले उद्यमों की मदद और उन्हें आगे बढ़ने के लिये व्यापार रणनीतियों के बारे में जानकारी देता है।
इस सबसे बड़े ऑनलाइन बिजनेस पाठ्यक्रम ने एक नया विश्व रिकार्ड बनाया। इसमें 30 मिनट के लिये 18,693 दर्शक शामिल हुए। इससे पहले, रूस में 2014 में 12,091 लोगों के शामिल होने का रिकार्ड था। इसी प्रकार का एक कार्यक्रम अमेरिका में हुआ जिसमें 8,000 लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े | टिड्डी दल का आक्रमण: टिड्डियों से जुड़ी ये बातें शायद ही जानते होंगे आप, एक बार जरुर पढ़ें.
बड़ा बिजनेस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक बिन्द्रा ने कहा कि संगठन बिहार सरकार से भी संपर्क किया और प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण देने के लिये एक पायलट आधारित कार्यक्रम शुरू करने को लेकर चर्चा की। बाद में इसका दूसरे जिलों में भी विस्तार किया जा सकता है।
उन्होंने वीडियो प्रेस कांफ्रेन्स में कहा कि बड़ा बिजनेस ने विश्वविद्यालयों के साथ गठजोड़ किया है। उसका अनुमान है कि अगले साल दो वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 लाख छात्र उससे जुड़ेंगे।
बिन्द्रा ने कहा, ‘‘हम अबतक के सबसे बड़े व्यापार पाठ्यक्रम के लिये विश्व रिकाकर्ड बनाकर उत्साहित हैं। हम देश के जुझारू एमएसएमई समुदाय को इस उपलब्धि के लिये बधाई देते हैं....।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)