देश की खबरें | ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने दो सप्ताह में कमाए 50 करोड़ रुपये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने वैश्विक बॉक्स आफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

देश की खबरें | ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने दो सप्ताह में कमाए 50 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 15 राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने वैश्विक बॉक्स आफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।

निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शरण शर्मा के निर्देशन और जी स्टूडियोज एवं धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

धर्मा प्रोडक्शन ने शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया ‘मंच’ एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स आफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इसने पोस्ट के साथ लिखा, ‘‘किस्मत उन्हें एक साथ ले आई, लेकिन आपके प्रेम ने उन्हें उड़ान दी।’’

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में कपूर ने महिमा नामक डॉक्टर की भूमिका निभाई है। वह अपने पति महेंद्र (राजकुमार राव) द्वारा उनकी क्रिकेट प्रतिभा को पहचाने जाने और उन्हें प्रोत्साहित किए जाने के बाद क्रिकेटर बन जाती हैं।

फिल्म में राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा और जरीना वहाब भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

IPL 2025: केकेआर बनाम पीबीकेएस मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

SDA vs MAS, Quadrangular T20I Series 2025 Scorecard: मलेशिया ने सऊदी अरब को 5 विकेटों से हराया, वीरनदीप सिंह ने खेली 93 रनों की शानदार पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

भारत में बॉर्डर पर बंकरों की हो रही साफ-सफाई, फायरिंग के दौरान अब ग्रामीणों को नहीं छोड़ना पड़ता अपना गांव

SIN vs THA, Quadrangular T20I Series 2025 Live Streaming: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ 2025 में थाईलैंड से भिड़ेगी सिंगापुर क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण

\