देश की खबरें | मप्र : पंप ठीक करने के लिये कुएं में उतरे दो भाइयों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थानांतर्गत एक गांव में सोमवार को कुएं में लगे मोटर पम्प को ठीक करने के लिये उतरे दो भाईयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
शहडोल (मप्र), 20 फरवरी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी थानांतर्गत एक गांव में सोमवार को कुएं में लगे मोटर पम्प को ठीक करने के लिये उतरे दो भाईयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
ब्यौहारी पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद समीर ने बताया कि मऊ गांव के रहने वाले ददन गोस्वामी (32) घर के कुएं में लगे मोटर पंप के बिगड़ जाने पर उसे सुधारने के लिये दोपहर में कुएं के अंदर उतरा था, और उसका बड़ा भाई चंद्र प्रकाश गोस्वामी उर्फ लल्लू (45) कुएं के ऊपर खड़ा था।
उन्होंने कहा कि कि ददन अचानक पानी के नीचे गिरकर छटपटाने लगा, जिसे देखकर चंद्र प्रकाश भी कुएं में उतरा, लेकिन वह भी पानी में डूब गया।
समीर ने बताया कि दोनों भाइयों को कुयें में गिरता देख परिवार के अन्य लोगों ने हल्ला मचाया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती या अन्य लोग निकालने का कुछ प्रयास करते, तब तक दोनों नीचे पानी में डूब चुके थे।
उन्होंने कहा कि दोनों मृतकों के शव कुएं में ही पानी में डूबे हुए हैं और शवों को कुएं से बाहर निकालने के लिए होमगार्ड की बचाव टीम को शहडोल से बुलाया गया है, बचाव टीम के आने के बाद ही दोनों शव बाहर निकाले जा सकेंगे।
समीर ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों की मृत्यु मोटर पंप में करंट आ जाने से हुई है या किसी अन्य कारण से उनकी मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)