MP: दतिया में सरपंच ने विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या की

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में विवाद को लेकर एक सरपंच ने एक महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

Representational Image | Pixabay

दतिया (मध्य प्रदेश), 30 जून : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में विवाद को लेकर एक सरपंच ने एक महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह घटना शनिवार रात जिगना थाना क्षेत्र के बनवास गांव में हुई.

उन्होंने बताया कि गांव के एक व्यक्ति रतिराम यादव और सरपंच अरविंद यादव के भाई रवीन्द्र के बीच उस वक्त झगड़ा हो गया, जब वे साथ बैठकर शराब पी रहे थे. अधिकारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने उस समय उन्हें शांत करा दिया था लेकिन बाद में सरपंच और उसके साथी रतिराम के घर पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. यह भी पढ़ें : Surendra Rajput On BJP: राम नाम का व्यापार करने वाले पाप और श्राप के भागी, धर्म की बजाय जनता ने मुद्दों पर किया वोट

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में रतिराम की पुत्रवधू अहिल्या की मौत हो गई और उनकी भतीजी घायल हो गई जिसका जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि सरपंच और 12 अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Share Now

\