देश की खबरें | मप्र: पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग जाने से 24 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बालाघाट, सात मार्च मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग जाने से 24 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार तड़के करीब चार बजे मुरमाडी के पास हुई।

थाना प्रभारी चंद्र जीत यादव ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के दुर्ग से पांच युवक बालाघाट जिले के कटंगी में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। घर लौटते समय शुक्रवार तड़के उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। कार में सवार चार लोग वाहन से निकलने में सफल रहे।’’

उन्होंने बताया कि सुबह की सैर कर रहे लोगों के एक समूह ने जली हुई कार देखी और रामपायली पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसने वाहन से एक व्यक्ति का जला हुआ शव निकाला। निरीक्षक ने बताया कि शव के पूरी तरह जल जाने के कारण रामपायली में उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका और उसे जबलपुर भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें बेहतर उपचार के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान राकेश के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सत्यप्रकाश लक्ष्मण पटले (27) और कृष्णा साहू (18) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और दो अन्य घायलों की पहचान श्लोक जोशी (29) एवं विक्रम खांडे (19) के रूप में की गई है। उनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\