देश की खबरें | मप्रः इमरती देवी विवादित बयान को लेकर फिर निशाने पर आईं, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 17 सितंबर मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने विवादित बयान को लेकर फिर विपक्ष के निशाने पर आ गईं हैं। मंत्री का विवादित बयान वाला एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रही हैं कि उपचुनाव में अगर कलेक्टर से कह दें कि यह सीट हमें चाहिए तो वह सीट हमें मिल जाएगी।

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की वफादार इमरती देवी का यह कथित विवादित वीडियो ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को लोगों से चर्चा के दौरान का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े | हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा ‘नाटक’, मोदी सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया: कांग्रेस.

वहीं, कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए इमरती देवी पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

अपने समर्थकों से बात करते हुए इमरती देवी इस कथित वीडियो में कहती सुनाई दे रहीं हैं, ‘‘(भाजपा को मध्य प्रदेश में सत्ता में बने रहने के लिए आगामी 28 विधानसभा उपचुनाव में से) आठ सीटें जीतनी हैं और उन्हें (मध्य प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को) कम से कम 27 सीटें जीतनी हैं। आप बता दो कि सत्ता-सरकार (भाजपा) क्या आंखे मूंदे बैठी रहेगी और ये (कांग्रेस) पूरी की पूरी जीत लेंगे?’’

यह भी पढ़े | Agriculture Reform Bills Passed in Lok Sabha: लोकसभा से कृषि से संबंधित बिल पास, पीएम मोदी ने बताया इसे महत्वपूर्ण क्षण.

उन्होंने आगे कहा, ‘‘सत्ता-सरकार का इतना बहुमत होता है कि अगर चाहे कलेक्टर से……. जा यह सीट हमें चाहिये तो वो सीट हमें मिल जाती है। तो सीधी बात ये है कि हम ये ही आपसे कहना चाहते हैं।’’

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इमरती देवी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कही गई आपत्तिजनक बातों के संदर्भ में चुनाव आयोग से बृहस्पतिवार को शिकायत की है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्यक नरेन्द्र सलूजा ने कहा, ‘‘हमने इमरती देवी के इस बयान की मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इमरती देवी का आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने क्षेत्र के मतदाताओं से कह रहीं हैं कि सत्ता-सरकार के दम पर हम जिस कलेक्टर को कहेंगे, वह कलेक्टर यह सीट हमें जिता देगा। सत्ता-सरकार के दम पर हम कैसे हार सकते हैं। ’’

सलूजा ने बताया कि निश्चित तौर पर उनका यह वीडियो बता रहा है कि भाजपा उपचुनाव में सत्ता के दम पर विजय होना चाहती है। अधिकारियों पर दबाव डालकर सत्ता का दुरूपयोग कर वह चुनाव लड़ना चाहती है। निश्चित तौर पर मंत्री ने इस सच्चाई को बयां किया है।

उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि मंत्री के इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रदेश में आगामी उपचुनाव को देखते हुए सख्त निर्देश जारी करें और इस क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित करें कि निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराएं जाएं, साफ स्वच्छ एवं ईमानदार छवि वाले अधिकारियों की कलेक्टर के रूप में इन जिलों में पोस्टिंग की जाए और मंत्री पर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)