Madhya Pradesh: जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

Bajrang Dal workers ransacked Congress office (Photo Credit: ANI)

जबलपुर (मप्र), चार मई: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. कांग्रेस ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा कि जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच 'नफरत फैलाने' वाले बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ ‘‘कड़ी और निर्णायक कार्रवाई’’ करने को प्रतिबद्ध है. यह भी पढ़ें: MP Doctors Strike: सरकारी डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सरकार सेवाएं सुचारू रखने को प्रतिबद्ध

इसमें कहा गया है कि कार्रवाई में ऐसे संगठनों के खिलाफ 'प्रतिबंध' भी शामिल होगा। इस घोषणापत्र का संघ परिवार ने कड़ा विरोध किया था. बजरंग दल की स्थानीय इकाई ने एक दिन पहले कहा था कि वह यहां बलदेव बाग इलाके में कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि 30 मिनट तक प्रदर्शन करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता हमारे कार्यालय में घुस गए और उन्होंने तोड़फोड़ की. घटना से आक्रोशित स्थानीय कांग्रेस विधायक और नेता शहर के कोतवाली पुलिस थाने गये जहां उनलोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. शहर की पुलिस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\