देश की खबरें | जौनपुर में मां और सौतेले पिता ने पांच साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में पांच साल के एक बच्चे की उसकी मां और सौतेले पिता ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जौनपुर (उप्र), 16 जून जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में पांच साल के एक बच्चे की उसकी मां और सौतेले पिता ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान कथित तौर पर अपराध कबूल करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका बच्चा इलियास (पांच) संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया।

इलियास के सगे पिता अजीज ने अपनी पूर्व पत्नी रेशमा और उसके दूसरे पति अतीक पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि रेशमा की पहली शादी प्रतापगढ़ जिले के चितईपुर निवासी अजीज से हुई थी लेकिन वैवाहिक कलह के कारण दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद रेशमा ने जगदीशपुर के अतीक से शादी कर ली।

सिंह का कहना है कि दंपति (रेशमा और अतीक) गोधना में किराये के मकान में रह रहे थे। सोमवार सुबह रेशमा कथित तौर पर इलियास के शव को अपने मायके बरवा ले गई।

बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही अजीज ने पुलिस को सूचना दी। मीरगंज के थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि बच्चे के गले पर चोट के निशान थे, जिससे यह संदेह है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूछताछ में रेशमा ने कबूल किया कि उसने अतीक के साथ मिलकर बच्चे की गला घोंटकर हत्या की है। रेशमा ने पुलिस को बताया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि अजीज बच्चे को लेना चाहता था।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\