Hathras Stampede Tragedy: हाथरस सत्संग हादसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, भगदड़ के दौरान अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने से हुई
हाथरस जिले में भगदड़ के दौरान अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई। पोस्टमार्टम के लिए पड़ोसी जिले एटा में भेजे गए शवों की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी।
Hathras Stampede Tragedy: हाथरस जिले में भगदड़ के दौरान अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई. पोस्टमार्टम के लिए पड़ोसी जिले एटा में भेजे गए शवों की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी.
हाथरस के फुलरई गांव में मंगलवार को हुई भगदड़ के बाद एटा के जिला अस्पताल के शवगृह में 27 शव लाए गए थे जबकि कुछ शवों को अलीगढ़ सहित आसपास के इलाकों के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया. राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार घटना में 121 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को 20-20 वर्ष का कठोर कारावास
एटा के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम मोहन तिवारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘यहां लाए गए 27 शवों में से 19 का पोस्टमार्टम हो चुका है जबकि कर्मचारी आधी रात के आसपास 20वें शव का पोस्टमार्टम करने की तैयारी कर रहे थे.’’