Custodial Deaths: पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौत गुजरात और महाराष्ट्र में हुईं- सरकार

LatestLY. देश में पिछले पांच वर्षों के दौरान पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौत के मामले गुजरात और महाराष्ट्र में सामने आए

Death Representative (Photo Credit: PTI)

नयी दिल्ली, एक अगस्त: देश में पिछले पांच वर्षों के दौरान पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौत के मामले गुजरात और महाराष्ट्र में सामने आए सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को यह जानकारी दी

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि एक अप्रैल, 2018 से 31 मार्च, 2023 तक देश के विभिन्न हिस्सों में पुलिस हिरासत में 687 लोगों की मौत हुई. यह भी पढ़े: Custodial Death Case: न्यायमूर्ति एमआर शाह को सुनवाई से अलग करने की संजीव भट्ट की अर्जी खारिज

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि गुजरात में पुलिस हिरासत में मौत के 81 मामले सामने आए तथा इसी अवधि में महाराष्ट्र में ऐसे 80 मामले दर्ज किए गए मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में पुलिस हिरासत में 50, बिहार में 47, उत्तर प्रदेश में 41 और तमिलनाडु में 36 मौत हुईं.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए, राय ने कहा कि वर्ष 2022-23 में पुलिस हिरासत में कुल 164 मौत हुईं, वर्ष 2021-22 में 175, वर्ष 2020-21 में 100, वर्ष 2019-20 में 112 और वर्ष 2018-19 में 136 मौत पुलिस अभिरक्षा में हुईं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\