देश की खबरें | राजस्थान रोडवेज की बसों में एक दिन में एक लाख से ज़्यादा यात्रियों ने यात्रा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान रोडवेज की बसों में शनिवार को एक लाख से ज्यादा लोगों ने एक दिन में यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम है।
जयपुर, 28 जून राजस्थान रोडवेज की बसों में शनिवार को एक लाख से ज्यादा लोगों ने एक दिन में यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम है।
राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि शनिवार को एक लाख से ज़्यादा लोगों ने एक दिन में रोडवेज बसों से यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम है।
यह भी पढ़े | दिल्ली: बिजली उत्पादकों पर डिस्कॉम का बकाया 63 प्रतिशत बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये.
उन्होंन बताया कि गत तीन जून से सेवाएं शुरू करने के साथ ही लोगो में रोडवेज की बसों के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। पिछले 24 दिनों में राजस्थान रोडवेज ने राज्य के सभी जिलों में बस सेवायें बहाल करने के साथ ही 11.70 लाख यात्रियों को अपनी मंजिल पर पहुचाने का कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि इसमें सबसे राहत की बात यह है कि बसों में कुल क्षमता के 60 प्रतिशत यात्री रहे एवं ऑनलाईन आरक्षण 35 प्रतिशत रहा ।
यह भी पढ़े | लुधियाना में COVID-19 लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या और घरेलू हिंसा के मामले बढ़े: डीसीपी अखिल चौधरी.
उन्होंने लोगो से अपील है कि संक्रमण मुक्त सफर के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों को प्राथमिकता दें । उन्होंने कहा कि ऑनलाईन बुकिंग के लिये रोडवेज की वेबसाईट से बुकिंग कराने पर पांच प्रतिशत कैशबेक भी मिलेगा, जिसका लाभ अगली टिकिट बुकिंग के समय उठाया जा सकेगा।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)