Loudspeaker Controversy: मुंबई की 70 फीसदी से अधिक मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग बंद किया- मुंबई पुलिस

मुंबई की कम से कम 72 फीसदी मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग बंद कर दिया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

(Photo Credit : Twitter)

मुंबई, 19 अप्रैल : मुंबई की कम से कम 72 फीसदी मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर (Loudspeaker) का उपयोग बंद कर दिया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से तीन मई तक लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है. गौरतलब है कि दिन की पहली अज़ान तड़के करीब पांच बजे दी जाती है.

पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि करीब 72 फीसदी मस्जिदों ने सुबह की अज़ान के लिए लाउडस्पीकर का उपयोग बंद कर दिया है जबकि बाकी मस्जिदों ने लाउडस्पीकर का आवाज का स्तर कम किया है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर पर अज़ान संबंधी विवाद बढ़ने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस ने हाल में धार्मिक नेताओं के साथ बैठक की थी. यह भी पढ़ें : Loudspeaker Controversy: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की राजनीति गलत, दूसरे धर्म का आदर करना चाहिए: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए अनुमति लेने और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\