देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 6,000 से अधिक नये मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4.15 लाख से अधिक हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 87 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 7,137 हो गई।
चेन्नई, 29 अगस्त तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4.15 लाख से अधिक हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 87 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 7,137 हो गई।
राज्य में कई दिनों के बाद 6,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले कई दिनों से हर दिन करीब 5,000 मामले आ रहे थे।
यह भी पढ़े | Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित.
तमिलनाडु में दूसरे राज्यों और विदेशों से लौटे लोगों सहित 6,352 लोगों को संक्रमित पाया गया है, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,15,590 हो गई है।
एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि 6,045 लोगों को आज ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद अब तक इस घातक बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,727 हो गई है।
यह भी पढ़े | Cobra Spotted Near Gate Of Saket Metro Depot: साकेत मेट्रो डिपो के गेट के पास मिला चार फीट लंबा कोबरा.
बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब 52,726 मरीजों का उपचार चल रहा है।
राज्य में अब तक 44,99,670 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की जा चुकी है। आज 78,973 जांच हुईं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)