देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के कारण लगातार दूसरे दिन 40 से ज्यादा मौतें

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कारण रविवार को 42 संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 3,292 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कारण रविवार को 42 संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 3,292 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार दूसरा दिन है जब 40 से ज्यादा मरीजों ने दम तोड़ा है।

यह भी पढ़े | Delhi: उत्तरी दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर ने प्रेमिका को मारी गोली, पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि 46 संक्रमितों की मौत हुई है जो 16 जुलाई के बात सबसे ज्यादा है, जब शहर में 58 मौतें हुई थीं।

शहर में कोरोना वायरस के कुल मामले रविवार को बढ़कर 2,71,114 पहुंच गए। वहीं मृतक संख्या 5,235 हो गई है।

यह भी पढ़े | IPL Match 2020: पंजाब की टीम ने राजस्थान को दिया 224 रनों का लक्ष्य: 27 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 3,372 मामले रिपोर्ट हुए थे, जबकि शुक्रवार को 3,827, बृहस्पतिवार को 3,834, बुधवार को 3,714 तथा मंगलवार को 3,816 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में 2,36,651 मरीज ठीक हो गए हैं।

दिल्ली में शनिवार को 51,416 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 11,414 आरटीपीसीआर/सीएनबीएनएएटी/ट्रूनैट परीक्षण किए गए थे जबकि 40,002 रैपिड एंटीजन जांच की गई थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\