जरुरी जानकारी | मिंत्रा की सालाना ‘सेल’ से पैदा हुए 20,000 से अधिक रोजगार अवसर

नयी दिल्ली, 30 मई फैशन और जीवनशैली उत्पादों के ई-कॉमर्स मंच मिंत्रा ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार से शुरू हो रहे उसके 22वें 'एंड ऑफ रीजन सेल' के दौरान मांग में अपेक्षित वृद्धि को पूरा करने के लिए 20,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।

मिंत्रा ने एक बयान में कहा कि सेल के दौरान बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए उसके साझेदारों ने अस्थायी भूमिकाएं तैयार की हैं। ये भूमिकाएं लॉजिस्टिक, ग्राहक सेवा और माल की घर तक आपूर्ति सेवा से जुड़ी हुई हैं।

इस भर्ती में लगभग 4,500 आपूर्ति साझेदार और 1,000 ग्राहक सेवा एजेंट शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि नए वेयरहाउस कार्यबल में लगभग 22 प्रतिशत महिलाएं हैं जो बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली के पूर्ति केंद्रों में छंटाई, ग्रेडिंग और पैकिंग जैसी भूमिकाएं निभा रही हैं।

मिंत्रा के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी गोविंदराज एमके ने कहा, "मांग में अपेक्षित उछाल को पूरा करने के लिए इस सेल के 22वें संस्करण के लिए 20,000 से अधिक रोजगार अवसरों का सृजन हमारी 'ग्राहक सर्वप्रथम' प्रतिबद्धता का प्रमाण है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)