देश की खबरें | टीका उत्सव के तीसरे दिन कोरोना टीकों की 25 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं: सरकार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को कोरोना वायरस टीकों की 25 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं और इसके साथ ही देश में अब तक दिए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 11,10,33,925 तक पहुंच गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 13 अप्रैल टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को कोरोना वायरस टीकों की 25 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं और इसके साथ ही देश में अब तक दिए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 11,10,33,925 तक पहुंच गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि औसतन किसी भी दिन 45,000 कोविड टीकाकरण केंद्र चालू रहते हैं, लेकिन मंगलवार को ऐसे 67,893 केंद्र काम कर रहे थे। चालू टीकाकरण केंद्रों की संख्या में करीब 21,000 की वृद्धि हुयी है। कार्यस्थलों पर टीकाकरण से भी लाभार्थियों की संख्या बढ़ी है।
रात आठ बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कोविड टीकों की 11,10,33,925 खुराकें दी जा चुकी हैं।
इनमें 90,48,079 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने टीकों की पहली खुराक ली है वहीं 55,80,569 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। साथ ही अग्रिम पंक्ति के 1,01,33,706 कार्यकर्ताओं ने पहली खुराक ली है जबकि अग्रिम पंक्ति के 50,09,457 कार्यकर्ताओं ने दूसरी खुराक ली है।
इसके अलावा, 45 से 60 आयु वर्ग के 3,55,65,610 और 8,17,955 लाभार्थियों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली हैं जबकि 60 साल से अधिक आयु वर्ग के 4,24,18,287 और 24,60,262 लोगों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली हैं।
अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को रात आठ बजे तक टीकों की 25,00,883 खुराकें दी गईं। मंत्रालय के अनुसार इनमें से 21,22,686 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 3,78,197 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।
पूरे देश में कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)