देश की खबरें | देश में अब तक कोविड टीकों की 126 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी : स्वास्थ्य मंत्रालाय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 टीकों की खुराक की कुल संख्या शुक्रवार को 126 करोड़ के पार हो गयी । देश में शुक्रवार को शाम सात बजे तक टीकों की 66,58,055 से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 टीकों की खुराक की कुल संख्या शुक्रवार को 126 करोड़ के पार हो गयी । देश में शुक्रवार को शाम सात बजे तक टीकों की 66,58,055 से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई में प्रति दिन 19.69 लाख खुराक दिये जाने की तुलना में नवंबर महीने में टीकों की प्रतिदिन औसतन 59.32 लाख खुराक दी गई। इसके अलावा अक्टूबर में औसतन 55.77 लाख खुराक प्रतिदिन, सितंबर में 78.69 लाख और अगस्त में प्रति दिन 59.29 लाख खुराक दी गयी ।

आंकड़ों से पता चलता है कि मई महीने में जहां 6.1 करोड़ खुराकें दी गईं, वहीं नवंबर में यह संख्या बढ़कर 17.29 करोड़ हो गई।

स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था। इसके बाद अग्रिम पंक्ति टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरू हुआ जिसमें साठ साल से अधिक उम्र के लोगों का और 45 साल से अधिक उम्र के अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों के लिये शुरू हुआ ।

देश भर में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की शुरूआत की गयी जबकि एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिये टीकाकरण की शुरूआत की गयी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\