पंजाब में कोविड-19 के 100 से अधिक नये मामले सामने आये, कुल संख्या बढ़ कर 480 पर पहुंची
इसके साथ ही, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 480 हो गये हैं।
चंडीगढ़, 30 अप्रैल पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नये मामले सामने आये। राज्य में पहली बार किसी एक दिन में 100 से अधिक मामले आये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसके साथ ही, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 480 हो गये हैं।
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से तीर्थयात्रियों के लौटने , राजस्थान के कोटा से छात्रों के वापस आने और जैसलमेर से मजदूरों के लौटने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि 105 नये मामलों में 98 मामले बाहर से आये लोगों के हैं।
राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों तक पृथक-वास में रखने का आदेश दिया है।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 के 105 नये मामलों में लुधियाना के 34, अमृतसर के 28, मोहाली के 13, तरन तारन के सात, कपूरथला के छह, गुरदासपुर, जालंधर और मुक्तसर के तीन-तीन, संगरूर और रूपनगर के दो-दो और मोगा, एसबीएस नगर, पटियाला और फिरोजपुर के एक-एक मामले शामिल हैं।
इस बीच, मंगलवार को जालंधर में मरने वाली 50 वर्षीय महिला की जांच में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अब तक संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जालंधर में आये हैं और यह संख्या 89 है। इसके बाद मोहाली (86) का स्थान है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)