देश की खबरें | कोरोना वायरस फैलने के बाद से 15 लाख से अधिक लोग पृथक-वास में हैं: बीएमसी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 महामारी फैलने के बाद संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करते हुए अब तक मुंबई में 15 लाख से अधिक लोगों को पृथक-वास में भेजा गया हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी।

मुंबई, सात जुलाई कोविड-19 महामारी फैलने के बाद संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करते हुए अब तक मुंबई में 15 लाख से अधिक लोगों को पृथक-वास में भेजा गया हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी।

बीएमसी ने कहा कि इनमें से 5.34 लाख लोगों की पहचान उच्च जोखिम वाले संपर्क के रुप में की गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: ओला के ग्राहक अब फोनपे से कर सकेंगे भुगतान, दोनों कंपनियों ने की साझेदारी.

इसने कहा है कि अब तक कुल 13.28 लाख लोग 14 दिन का पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।

बीएमसी ने अपने वेबसाइट पर यह जानकारी दी है कि फिलहाल 2.46 लाख लोग अपने घरों में एकांत-वास में हैं जबकि 14,288 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं।

यह भी पढ़े | लखनऊ: COVID-19 जांच के लिए लाइन में लगी महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ.

बीएमसी के मुताबिक संस्थागत पृथक-वास में रह रहे 14,288 लोगों में से 11,409 लोग 328 सीसीसी-1(कोविड देखभाल केंद्र) में हैं जबकि 2,879 लोग 57 सीसीसी-2 में रखे गए हैं।

सीसीसी-1 की कुल मिलाकर बिस्तर क्षमता 50,000 है जबकि सीसीसी-2 की बिस्तर क्षमता 61,00 है।

सीसीसी-1 को मुख्यत: होटलों, समारोह स्थलों में स्थापित किया गया है जहां 24 घंटे निगरानी की सुविधा नहीं है जबकि सीसीसी-2 सरकारी केंद्र है जहां 24 घंटे डॉक्टर और नर्स उपलब्ध रहते हैं।

बीएमसी ने शहर में एक या एक से अधिक संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद 6,552 इमारतों, 750 चॉल और झुग्गी बस्तियों को संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

सोमवार तक मुंबई में कोविड-19 के 85,329 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें से 4,935 मरीजों की जान जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\