जरुरी जानकारी | इंदौर में मूंग, उड़द के भाव में तेजी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को मूंग 100 रुपये एवं उड़द के भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी लिए रहे। आज चना दाल 50 रुपये और मसूर की दाल 50 प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

इंदौर, 27 नवंबर स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को मूंग 100 रुपये एवं उड़द के भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी लिए रहे। आज चना दाल 50 रुपये और मसूर की दाल 50 प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

यह भी पढ़े | Bihar: क्या नीतीश कुमार को लड़की पैदा होने का डर था? तेजस्वी के बयान पर भड़के CM बोले- चार्जशीटेड हो, सब जानते हैं.

दलहन

चना (कांटा) 4950 से 5000

यह भी पढ़े | Mobile Number Linked To Aadhar Card: ऐसे पता करें आपके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक.

मसूर 5150 से 5200,

मूंग 7500 से 7700, मूंग हल्की 5800 से 6300,

तुअर निमाड़ी (अरहर) 5000 से 5500, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 6100 से 6200,

उड़द 7300 से 7700, हल्की 5600 से 6300 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8900 से 9000,

तुअर दाल फूल 9100 से 9200,

तुअर दाल बोल्ड 9400 से 9600,

चना दाल 6100 से 6600

मसूर दाल 6250 से 6550,

मूंग दाल 8700 से 9000,

मूंग मोगर 9700 से 10200

उड़द दाल 9600 से 9900,

उड़द मोगर 9600 से 10200 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 8500 से 9000,

तिबार 7000 से 7500

दुबार 6500 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3000 से 5500,

बासमती सैला 4500 से 6500,

कालीमूंछ 5000 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2600,

हंसा सैला 2300 से 2500,

हंसा सफेद 2100 से 2400,

पोहा 3200 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\