देश की खबरें | राजस्थान के कई इलाकों में मानसून फिर हुआ सक्रिय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मानसून की बेरूखी के बाद रविवार को फिर इसके सक्रिय होने से राज्य के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई।

जयपुर, 12 जुलाई राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मानसून की बेरूखी के बाद रविवार को फिर इसके सक्रिय होने से राज्य के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सिरोही के आबू रोड में 61.0 मिलीमीटर, माउंट आबू तहसील और माउंट आबू में 56.2-56.2 मिलीमीटर, उदयपुर के कोटडा में 33 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ बडी सादड़ी में 33 मिलीमीटर, सिरोही के रेवदर में 23 मिलीमीटर और अन्य कुछ स्थानों पर छह मिलीमीटर से छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़े | COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?.

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से शाम तक श्रीगंगानगर में 24 मिलीमीटर, कोटा में 20 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 18 मिलीमीटर, चूरू में 10.6 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में नौ मिलीमीटर, पिलानी में 6.1 मिलीमीटर, डबोक में छह मिलीमीटर, वनस्थली में 5.8 मिलीमीटर, जयपुर में 3.6 मिलीमीटर, बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि रविवार को बीकानेर 39.8 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं, जैसलमेर-गंगानगर में 39.2-39.2 डिग्री सेल्सियस,बाडमेर-जोधपुर में 37.9-37.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.9 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 35.4 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 34.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े | राजस्थान में सियासी संकट: कांग्रेस के 12 बागी विधायक मानेसर के होटल में....

वहीं, राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़,दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, कोटा, अलवर, सवाईमाधोपुर, बारां, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर सिरोही, उदयपुर,बूंदी, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कहीं कहीं मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना जताई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\