चिह्नित अत्याधिक संक्रमण वाले स्थानों पर निगरानी गतिविधियां बढ़ाई जाए : योगी आदित्यनाथ

योगी ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर प्रदेश में लागू लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा, ‘‘चिह्लित अत्याधिक संक्रमण वाले स्थानों को सेक्टरवार विभाजित करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए।’’

लखनऊ, 9 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 15 जिलों में सील किए गए सभी अत्याधिक संक्रमण वाले स्थानों को सेक्टर में बांटकर हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती के आदेश दिए हैं और साथ ही वहां निगरानी गतिविधियों को बढ़ाने को कहा है।

योगी ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर प्रदेश में लागू लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा, ‘‘चिह्लित अत्याधिक संक्रमण वाले स्थानों को सेक्टरवार विभाजित करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए।’’

उन्होंने सील किए गए क्षेत्रों में निगरानी गतिविधियों को बढ़ाए जाने के भी निर्देश भी दिये।

योगी ने कहा, ‘‘ अत्याधिक संक्रमण वाले स्थानों में चिकित्सा दल घर-घर जाकर गहन स्वास्थ्य परीक्षण करे और सेनेटाइजेशन दल पूरे इलाके में सघन रूप से स्वच्छता कार्यक्रम संचालित करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ चिह्नित अत्याधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में सभी तरह के प्रतिष्ठान पूरी तरह बन्द रहेंगे इसलिए इन इलाकों के निवासियों को आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराने के लिए घर-घर सामान की आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाया जाए।’’

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी राजकीय अस्पतालों एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में उपलब्ध वेंटिलेटर का आडिट कराया जाए और उन सभी को क्रियाशील स्थिति में रखा जाए। व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पृथक बिस्तर पृथकवास बिस्तर, सेनेटाइजर, एन-95 मास्क, तीन परत वाले मास्क आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदेश में पृथक किए गए सभी व्यक्तियों से सीएम हेल्प लाइन ‘1076’ के जरिए सम्पर्क स्थापित कर उनका हाल लिया जाए। घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति द्वारा मास्क का प्रयोग अथवा चेहरे को कपड़े, रुमाल, गमछा, दुपट्टा से ढके जाने को अनिवार्य करने सम्बन्धी आदेश एवं हर व्यक्ति ‘आरोग्य सेतु’ मोबाइल ऐप डाउनलोड कर अपने को सुरक्षित रखने संबंधी जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\