मोइली ने लोक स्वास्थ्य विधेयक से जुड़ा अध्यादेश लाने का आग्रह किया
यह विधेयक पारित नहीं हो पाया था और फिर लोकसभा भंग होने के बाद यह निष्प्रभावी हो गया।
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने बृहस्पतिवार को सरकार से आग्रह किया कि संप्रग सरकार के समय तैयार उस लोक स्वास्थ्य आपातकाल विधेयक को अध्यादेश के माध्यम से कानून की शक्ल दी जाए जो कोरोना वायरस जैसे संकट से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों को विशेष शक्तियां प्रदान करता है।
यह विधेयक पारित नहीं हो पाया था और फिर लोकसभा भंग होने के बाद यह निष्प्रभावी हो गया।
मोइली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में यह सुझाव दिया है।
उन्होंने कहा, '''कोविड-19 से निपटने के लिए आप की ओर से उठाए गए कुछ कदमों का मैं स्वागत करता हूं। लेकिन मेरा यह भी मानना है कि अभी कई और कदम उठाने की जरूरत है।''
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में लोक स्वास्थ्य आपातकाल विधेयक लाया गया था और अब सरकार को उस सन्दर्भ में अध्यादेश लाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए सरकार को त्वरित कदम उठाने चाहिए।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)