Mohammad Nabi Retirement: अफगानिस्तान क्रिकेट के एक युग का होगा अंत! चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने घोषणा की है कि वह अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

Mohammad Nabi (Photo credit: Instagram @mohammadnabi07)

शारजाह, 12 नवंबर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने घोषणा की है कि वह अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे.  सोमवार को यहां बांग्लादेश पर अफगानिस्तान की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से जीत के बाद 39 साल के नबी ने कहा कि वह पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद से इस प्रारूप को अलविदा कहने पर विचार कर रहे थे. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, 45 देशों के खिलाफ मैच जीतने वाले बने एकलौता खिलाड़ी, देखें टीमों की पूरी लिस्ट

श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए नबी ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, ‘‘पिछले विश्व कप से मेरे दिमाग में था कि मैं संन्यास ले रहा हूं लेकिन इसके बाद हमने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया और मैंने सोचा कि अगर मैं इसमें खेलता हूं तो शानदार होगा.’’

नबी ने 2009 से 167 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 147 पारियों में 27.48 के औसत और 86.99 के स्ट्राइक रेट से 3,600 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन हैं.

उन्होंने गेंदबाजी में 161 पारियों में 32.47 के औसत और 4.27 के इकोनॉमी रेट से 172 विकेट भी चटकाए हैं. उन्होंने चार बार पारी में चार विकेट और एक बार पांच विकेट हासिल किए हैं.

पिछले साल विश्व कप में छठे स्थान पर रहकर अफगानिस्तान ने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया. अफगानिस्तान की टीम पहली बार आठ टीम के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसका आयोजन अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में किया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs AFG 1st ODI 2024 Dream11 Team Prediction: पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd T20I Match 2024 Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन विकेट से रौंदा, सीरीज 2-1 से किया अपने नाम; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd T20I Match 2024 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को महज 127 रनों पर समेटा, राशिद खान ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd T20I 2024 Pitch Report And Weather Update: हरारे में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी अफगानिस्तान, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\