नयी दिल्ली, एक नवंबर कांग्रेस ने "गारंटी" के विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मुख्य विपक्षी दल पर उंगली उठाने से पहले ध्यान दें कि "मोदी की गारंटी" 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के साथ एक क्रूर मजाक है।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री पर झूठ, छल और कपट का आरोप लगाया और यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मतलब विश्वासघात और जुमला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे के चुनावी वादों को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब यह एहसास हो रहा है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें लागू करना मुश्किल या असंभव है।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बुधवार को कर्नाटक में अपनी सरकार की खिंचाई कर दी थी। उन्होंने मुफ्त बस योजना (शक्ति) की समीक्षा करने की बात पर नाराजगी जताई थी।
खरगे ने कहा था कि उतना ही वादा कीजिए जितना पूरा कर पाएं।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "नरेन्द्र मोदी जी, झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार, ये पांच विशेषण हैं जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। सौ दिवसीय योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था।"
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी (भाजपा) में 'बी' का मतलब विश्वासघात है, जबकि 'जे' का मतलब जुमला है।
उन्होंने सवाल किया, "प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन भारत में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? जहां भी मुट्ठीभर नौकरियों के लिए रिक्तियां होती हैं वहां भगदड़ क्यों देखी जाती है? सात साल में 70 पेपर लीक का ज़िम्मेदार कौन? सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बेचकर किसने छीनी पांच लाख सरकारी नौकरियाँ?’’
उन्होंने कहा कि घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर क्यों गिर गई है तथा पिछले साल ही आम थाली की कीमत 52 प्रतिशत क्यों बढ़ गई?
खरगे ने दावा किया, "रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है, आईसीयू में है या मार्गदर्शक मंडल में? आपकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रूपये से अधिक उधार लिए हैं, यानी प्रत्येक भारतीय पर 1.5 लाख रूपये का कर्ज़ है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि देश में आर्थिक असमानता 100 साल के उच्चतम स्तर पर है।
खरगे ने कहा, "विकसित भारत का क्या हुआ? जो कुछ भी आप बनाने का दावा करते हैं वह ताश के पत्तों की तरह ढह रहा है। महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति का उद्घाटन आपके द्वारा किया गया, दिल्ली हवाई अड्डे की छत, अयोध्या में राम मंदिर की छत ढह गई और अटल सेतु में दरारें आ गईं।’’
उन्होंने कहा कि अनगिनत रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि "रील मंत्री" प्रचार में व्यस्त हैं।
खरगे ने कहा, "ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा का क्या हुआ? हमारे पास आपके लिए केवल दो शब्द हैं - मोदानी मेगा घोटाला और सेबी अध्यक्ष। जबरन वसूली करके असंवैधानिक चुनावी बॉन्ड के माध्यम से लूट करना भाजपा का सबसे बड़ा वित्तीय अपराध है।"
उन्होंने सवाल किया कि ‘‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा" का क्या हुआ?
उन्होंने दावा किया कि गलवान के बाद प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट, चीनी निवेश के लिए लाल कालीन बिछाई गई और हर पड़ोसी देश के साथ रिश्ते खराब हुए।
खरगे ने सवाल किया कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘जय किसान, जय जवान’ का क्या हुआ?
उन्होंने दावा किया, "अनुसूचित जाति के खिलाफ अपराध में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एससी/एसटी महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में 2014 की तुलना में 2022 में 1.7 गुना वृद्धि देखी गई।"
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि "निष्ठाहीन, प्रतिशोधी और काम न करने वाले नेताओं" को कांग्रेस की सरकारों पर संदेह पैदा करने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सवाल किया, "अच्छे दिन कहां हैं मोदी जी? अमृतकाल कहां है? वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास, 100 स्मार्ट सिटी या नोटबंदी के फायदों के बारे में आपने (प्रधानमंत्री) लोगों से जो झूठ बोला उसका क्या हुआ?
कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई लोक कल्याणकारी "गारंटी" की सराहना करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने सभी गारंटी को लागू किया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "नरेन्द्र मोदी जी, कांग्रेस पर उंगली उठाने से पहले, कर्नाटक में भाजपा की विनाशकारी विरासत पर एक नजर डालें! हम अपने लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रहे हैं - सभी पांच गारंटी को 52,000 करोड़ रूपये से अधिक के बजट के साथ लागू किया गया है और कर्नाटक के भविष्य के निर्माण के लिए अतिरिक्त 52,903 करोड़ रुपये की पूंजी परिव्यय के साथ लागू की गई है।"
उन्होंने दावा किया, "भाजपा ने कर्नाटक को 40 प्रतिशत कमीशन के भ्रष्टाचार से ग्रस्त छोड़ दिया, उन संसाधनों को ख़त्म कर दिया जो जीवन बदल सकते थे। हम उसी 40 प्रतिशत का उपयोग लोगों की भलाई के लिए कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि जहां कर्नाटक में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं भाजपा देशभर में भारतीय नागरिकों को लगातार निराश कर रही है
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने पुरानी पेंशन समेत कई वादों को पूरा किया है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार हमारे वादों को पूरा करने और राज्यभर में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ता से समर्पित है। हमें इस बात पर गर्व है कि हमने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान की गई 10 गारंटी में से पांच को पहले ही पूरा कर लिया है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)